Chorus
स्वीकार कर लो आराधना
यीशु प्रभु मेरे प्यारे
रहे न अधूरी मेरी साधना (2)
मन प्राण तुझको पुकारे (2)
Verse 1:
मुझे बल तुम्हारा तुम्हीं हो सहारा
करूँणा करो ईश्वर (2)
मेरी आत्मा ने तुम्हे ही पुकारा
दया करना परमेश्वर
दर्शन की तेरे लिए कामना
नयन राह कब से निहारे ।
Verse 2:
क्षमा दान देकर मुझे तार देना
मैं पापी हूँ परमेश्वर (2)
नयी राह पर तुम मुझे साथ लेना
चलूँ मैं तुम्हारी डगर
प्रभु हाथ मेरा तुम्ही थामना
चलूं मैं तुम्हारे सहारे ।